शादी के सातवें दिन नई बहू ने प्रेमी संग रचाई दूसरी शादी, बताया- पुराना पति उसके साथ करता था ऐसा

शादीशुदा जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी जीवन ठीक प्रकार से व्यतीत होता है तो कभी दांपत्य जीवन में परेशानियां खड़ी होने लगती हैं। शादी जैसे रिश्ते की नाजुक डोर को लोग संभालने के लिए हर जतन करते हैं परंतु अक्सर देखा गया है कि दांपत्य जीवन में परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। कई बार तो परेशानियां इतनी अधिक बढ़ जाती हैं कि लोग अपनी शादी का रिश्ता तोड़ने का भी निर्णय ले लेते हैं।
अक्सर शादी से जुड़ी हुई कई खबरें सुनने और देखने को मिल जाती हैं। इसी बीच बिहार के जमुई जिले से एक मामला सामने आया है। जहां पर एक युवती का शादी के सातवें दिन ही अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है।
दरअसल, शहर के कल्याणपुर मोहल्ले की निवासी शिवानी कुमारी ने अपनी शादी के 7वें दिन बाद ही अपने प्रेमी उत्तम से दूसरा विवाह कर लिया। इतना ही नहीं बल्कि शिवानी ने अपने नए दूल्हे की साथ की तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
वीडियो में वह पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन से अपने परिवार तथा नए दूल्हे के परिवार के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने की गुहार लगाती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने पहले पति के बारे में ऐसी बात बताई है जिसको जानने के बाद हर किसी का मन दुखी हो सकता है। शिवानी कुमारी ने यह बताया है कि रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी।
उसने बताया कि शादी के दूसरे दिन ही पुराने पति ने उसको पीटा। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि महिला की आंख में घाव के निशान हैं। शिवानी का ऐसा कहना है कि वह उत्तम से 10 वर्ष से प्रेम करती थी। उसके माता-पिता को जब इस विषय में जानकारी हुई, तो उन्होंने 7 दिसंबर को उसकी शादी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कर दी।
शिवानी का बताना है कि पुराने पति ने शादी के 2 दिन के बाद ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसकी खूब पिटाई की। पिटाई करने की वजह से उसे कुछ जगह पर गंभीर चोट भी आई है। शिवानी का ऐसा बताना है कि उसने इसकी सूचना फोन पर अपने प्रेमी उत्तम को दी थी। जब उसके प्रेमी को यह सूचना मिली तो वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो गया और गुस्से में वह उसके ससुराल पहुंच गया। जब उत्तम शिवानी के ससुराल पहुंचा तो मौका देख कर वह उसके साथ भाग गई।
वहीं जब शिवानी अपने ससुराल से अपने प्रेमी उत्तम के साथ भाग गई तो इन दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी करने के बाद उत्तम और शिवानी ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की। इसके साथ ही उसने यह स्वीकार किया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। इसके साथ ही कोर्ट मैरिज के लिए भी आवेदन देने की जानकारी उसने दी। वहीं उत्तम और शिवानी दोनों के परिजन उनकी तलाश में लगे हुए हैं।